चंडीगढ़, 20 जनवरी। पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी पर CM Channi के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।
वेरका ने कहा कि बीजेपी व पीएम मोदी राज्य सहित देशभर के दलितों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है।
इसी लिए CM Channi के रिश्तेदारों पर ईडी की कार्रवाई की साजिश रची गई।
वेरका यहां पार्टी की वरिष्ठ नेता अलका लांबा की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
CM Channi के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है – वेरका
वेरका ने कहा कि बीजेपी हमेशा से दलित विरोधी रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंजाब को दबाने और डराने के लिए ऐसे घिनौने हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरीके से सीएम की कुर्सी कब्जाना चाहती है।
यह पंजाब, पंजाबियत और राज्य के तीन करोड़ नागरिकों पर हमला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की फिरोजपुर रैली में केवल 700 लोग भी नहीं पहुंचे थे।
इससे घबराई भाजपा और उनके सहयोगी हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दलित घबराने और डरने वाले नहीं हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बंधुआ मजदूर नहीं, बल्कि राहुल गांधी के सैनिक हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के यहां ईडी की रेड होती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
लेकिन, पंजाब में CM Channi को टारगेट किया जाता है और उन्हें अपमान व बेइज्जत किया जाता है।