चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शहीद सिपाही गज्जण सिंह को श्रद्धाँजलि भेंट की, जिनका संस्कार आज रूपनगर जिले में उनके पैतृक गाँव पचरंडा में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया।
मुख्यमंत्री ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उनके साथ पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह भी शामिल हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने फूल मालाएं भेंट की और अरदास में भी शामिल हुए।
उन्होंने शहीद के पिता और भतीजे के साथ शूरवीर सैनिक की चिता को अग्नि भी दी।
शहीद गज्जण सिंह ने 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सैक्टर में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए अतुलनीय बलिदान दिया।
पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ दिली हमदर्दी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद गज्जण सिंह का बेमिसाल बलिदान बाकी सैनिकों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी और अधिक समर्पित भावना और प्रतिबद्धता से निभाने के लिए सदा प्रेरित करता रहेगा।