चंडीगढ़, 4 अक्तूबर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शीर्ष निवेशकों से पंजाब में निवेश का न्योता दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में निवेश की अथाह संभावनाएं हैं। राज्य में एग्रो प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स, आयरन एंड स्टील, स्वास्थ्य, शिक्षा और निर्माण सहित अन्य सेक्टरों में अच्छे अवसर हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सबसे अच्छा और सबसे बढ़िया कारोबारी माहौल दे रहा है।
प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की बिजली, श्रम संबंधी मुद्दों का कोई इतिहास न होना, तुरंत मंज़ूरी और सर्वाेत्तम लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी राज्य को उद्योग के लिए आदर्श स्थल बनाती है।
मुख्यमंत्री ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रजिन्दर गुप्ता, वर्धमान समूह के उप चेयरमैन और एमडी सचित जैन, एवन साइकिल के ओंकार सिंह पाहवा, आईसीईओ एचएमईएल प्रभ दास, हीरो साइकिल्स के चेयरमैन और एमडी पंकज मुंजाल, इंटरनेशनल ट्रैकटर्स के वाइस चेयरमैन एएस मित्तल और स्वराज महेन्द्रा के सीईओ हरीश चवान और अन्यों सहित प्रमुख उद्योगपतियों को बताया कि हमारा मुख्य ध्यान पंजाब को इंडस्ट्री फ्रैंडली राज्य बनाने का है।
उन्होंने उद्योग जगत को सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग का भरोसा देते हुआ कहा कि राज्य में उद्योग जगत के लिए अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के चौथे संस्करण के लिए देश के सभी उद्योगपतियों को न्योता दिया।
यह सम्मेलन 26 और 27 अक्तूबर को होगा।
उन्होंने उद्योग दिग्गजों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार उद्योगपतियों का साथ देगी और उनके साथ मिलकर उचित नीतियां तैयार करेगी।
पंजाब आधारित उद्योगों के साथ सक्रियता के साथ जुड़ने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन समूचे भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ मिलकर वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार 27 अक्तूबर को लुधियाना में राज्य की औद्योगिक राजधानी में एक विशेष स्टेट सेशन आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में लॉजिस्टिक्स रैंकिंग के अनुसार पंजाब दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने व्यापार जगत के नेताओं से अपील की कि वह पंजाब में निवेश करने को प्राथमिकता दें।
उन्होंने भरोसा दिया कि राज्य में उद्योग को एक बहुत ही मज़बूत और निर्विघ्न औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और माहौल प्रदान किया जाएगा।
पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (पीबीआईपी) की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्यूरो ने पंजाब को निवेश के अग्रणी स्थान के तौर पर उभारने में अहम भूमिका निभाई है।
इस मौके पर बोलते हुए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बड़े औद्योपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी राज्य की अफसरशाही और राजनैतिक वर्ग तक सीधी पहुँच होगी जिससे पंजाब में कारोबार करने में आसानी होगी।