मंडी, 25 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला में 28.11 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने अगले सत्र से द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कटौला में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सन्तुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अनेकों बार द्रंग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के पूर्व वरिष्ठ मंत्री क्षेत्र में हो रहे विकास पर प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने नेता को सलाह दी कि वे आधारहीन बयानबाजी न करें क्योंकि द्रंग क्षेत्र के लोग अपने हितों से भलीभांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान यह सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि महामारी के शुरूआत में राज्य में केवल 50 वेंटीलेटर्ज उपलब्ध थे जबकि आज प्रदेश में 600 से अधिक वेंटीलेटर्ज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत 10 लाख से अधिक पीपीई किट का उत्पादन कर रहा है, जबकि डेढ वर्ष पहले भारत में एक भी पीपीई किट तैयार नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार ने पिछले 50 वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पिछले कुछ महीनों में चार वरिष्ठ नेताओं को खोया है, जिसके कारण जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर में विधानसभा और मण्डी में लोकसभा उपचुनाव शीघ्र ही होंगे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज के हर वर्ग और राज्य के हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में कई विकासात्मक परियोजनाएं शुरू की गई हैं।