चंडीगढ़, 18 मई। हरियाणा में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए पिछले 2 दिनों से लगातार विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद CM Manoharlal ने चंडीगढ़ पहुंचते ही देर रात को स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसरों की आपातकालीन बैठक की।
बैठक में CM Manoharlal ने विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि जिन कोरोना मरीजों के पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में बने आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी पंचायतें अपने गांव में बने आइसोलेशन सेंटरों में सभी प्रकार की जैसे बेड व खाने पीने की उचित व्यवस्था करवाएं।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को विशेष तौर पर तैयार की गई होम आइसोलेशन किट भी तुरंत दी जाए।
साथ ही ऐसे हर परिवार को पल्स ऑक्सीमीटर भी दिए जाएं।
CM Manoharlal ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाल ही में विशेष तौर पर कोविड के लिए जो अस्पताल तैयार किए गए हैं उनकी लगातार निगरानी की जाए।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित 8000 टीमों में से 2500 टीमें गांवों का दौरा कर चुकी हैं और लगभग 10 लाख से अधिक ग्रामीण जनसंख्या को कवर किया जा चुका है।
15 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से लगभग 7 प्रतिशत पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। आगामी दो-तीन दिनों में अन्य टीमें भी गांवों में पहुंच जाएंगी।
CM Manoharlal को बताया गया कि इन टीमों को डेढ़ लाख से ज्यादा किट दी गई है।
यह भी जानकारी दी गई कि इन टीमों को 30,000 से ज्यादा पल्स ऑक्सीमीटर मीटर और 10,000 से ज्यादा थर्मल स्कैनर दिए गए हैं।
ब्लैक फंगस बीमारी पर भी समीक्षा
मनोहर लाल ने ब्लैक फंगस बीमारी पर भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुछ दवाइयां केंद्र सरकार से भी आएंगी।