प्रदेश का युवा बेरोजगारी रूपी बारूद के ढेर पर बैठा है- अभय चौटाला
चंडीगढ़, 3 सितंबर। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी दर पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बेरोजगारी पर सीएमआईई द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े बेहद विचलित करने वाले हैं।
जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा प्रदेश 35.7 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ पूरे देश में नंबर एक पर है। जुलाई में भी हरियाणा 28.1 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर था और अगस्त में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सबसे ऊपर है।
आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी रूपी बारूद के ढेर पर बैठा है। भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टी ने केवल वोट लेने के लिए हरियाणा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का झूठा वायदा किया।
युवाओं का वोट लेने के बाद सत्ता हासिल करते ही दोनों पार्टियां जनता और सरकारी संसाधनों को लूटने में जुट गई और युवाओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया।
प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जितनी बेरोजगारी है उतना ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी बेरोजगारी से त्रस्त हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेती पर निर्भर रहते हैं जितनी ज्यादा एकड़ भूमि में फसल की बुवाई होगी उतना ही रोजगार मिलेगा लेकिन, भाजपा गठबंधन सरकार ने खाद, बीज, दवाइयां और डीजल महंगे कर दिए हैं जिस कारण से खेती बेहद घाटे का सौदा बन गई हैं इसलिए फसल की बुवाई भी कम हुई है।
स्कूल अध्यापकों, जूनियर लैक्चररों और कालेज लैक्चररों समेत अन्य सरकारी महकमों में हजारों पद खाली पड़े हैं। सरकारी नौकरी के लिए बहुत से पदों के साक्षात्कार भी हो चुके हैं लेकिन भाजपा गठबंधन सरकार उन्हें नियुक्ति नहीं दे रही है।
भर्ती परीक्षाओं के नाम पर बार-बार पेपर लीक कर बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं से करोड़ों रूपए लूटे जा रहे हैं। सच्चाई यही है कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी की नीयत युवाओं को बेरोजगार रखने की है।