शिमला, 23 जनवरी। हिमाचल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर व सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि spurious liquor मामले में पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है।
(Himachal BJP state spokesperson Baldev Tomar and co-media in-charge Karn Nanda said that the spurious liquor case has been fully exposed.)
भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने मामले में लीपापोती के मकसद से हमीरपुर के कांग्रेस नेता नीरज को हटाया है।
इससे यह स्पष्ठ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी अवैध शराब के कारोबार की संरक्षक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस समय हमीरपुर के महासचिव थे।
पूर्व में वह उपप्रधान का चनाव भी लड़ कर जीत चुका है।
वह कांग्रेस के अनेकों कार्यक्रमों में सक्रिय रूप में भाग लेता थे।
spurious liquor मामले से कांग्रेस के तार जुड़े हुए दिख रहे हैं – भाजपा
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तार सीधा सीधा इस मामले से जोड़ते दिखाई दे रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व में भी अनेकों बार अवैध कामों को संरक्षण दे चुकी है।
अब तो यह साफ है कि खनन, वन और भू माफिया के चौकीदार भी कांग्रेस ने नेता है।
उन्होंने कहा कि spurious liquor तस्करी का कांग्रेस नेताओं को पहले से ही पता था।
कांग्रेस पार्टी के नेता केवल जनता को गुमराह कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब अपने आप को बचाने के लिए कांग्रेस नेता अनेकों प्रकार की जांच मांग रहे है।
सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने कहा कि हिमाचल पुलिस की जांच में कोई कमी नहीं है।
(Leaders of the ruling BJP said that there is no dearth of investigation by the Himachal Police.)
उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस ने इस मामले में अच्छा काम किया है।
(He said that Himachal Police has done a good job in this matter.)
72 घण्टे में केस सॉल्व करना आने आप मे ही ऐतिहासिक है।