चंडीगढ़, 15 फरवरी। कांग्रेस के विधायक Anganwadi Workers की मांगें व मुद्दों को Haryana Vidhan Sabha में जोरशोर से उठाएंगे।
यह घोषणा हरियाणा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की।
हुड्डा ने Anganwadi Workers के मुद्दों पर गठबंधन सरकार की जमकर घेराबंदी की।
हुड्डा ने Anganwadi Workers से किया यह वायदा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगे मानी नहीं गई तो कांग्रेस की सरकार बनने पर मांगों को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली सरकार के राज में बेटियां सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं।
सरकार में बेटियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रदेश की 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स की अनदेखी सरकार की नकारात्मक सोच का जीता जागता उदाहरण है।
हुड्डा ने कहा कि Anganwadi Workers पिछले 70 दिन से हड़ताल पर हैं।
वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में डेरा डाले हुए हैं।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में महंगाई लगातार नये रिकॉर्ड स्थापित कर रही है।
बेहद कम मानदेय में किसी तरह गुजर-बसर करने वाली Anganwadi Workers को घर चलाना मुश्किल हो गया है।
बावजूद इसके सरकार मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग मानने को तैयार नहीं है।
ऐसे में लोगों का विश्वास सरकार पर से खत्म होता जा रहा है।
हुड्डा ने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।
उसने सैकड़ों वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए हैं।
लेकिन कांग्रेस हर हाल में मजबूती के साथ Anganwadi Workers के साथ खड़ी है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई के ताजा आंकड़ों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
उनका कहना है कि एक बार फिर बेरोजगारी के साथ महंगाई में भी हरियाणा ने टॉप किया है।
किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी और गरीब समेत प्रदेश के हर वर्ग पर महंगाई की भारी मार पड़ रही है।
यही वजह है कि आज प्रदेश का हर वर्ग सड़कों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर है।