चंडीगढ़, 29 मई। Corona’s third wave की आशंकाओं के बीच इससे निपटने के लिए हरियाणा में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग उठ गई है।
पिछले कई दिनों से अपनी टीम के साथ मैदान में उतरकर लोगों की मदद के लिए सक्रिय राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह मांग उठाई है।
Corona’s third wave बच्चों के लिये खतरनाक
इस लिए इस मुद्दे पर सरकार को गंभीर होकर मास्टर प्लान बनाना चाहिए।
उन्होंने आशंका जाहिर की कि ऐसा न हो कि दूसरी लहर की तरह ही पूरा हैल्थ सिस्टम बेबस नजर आए।
उन्होंने कहा कि सर्वदलीय मीटिंग बुलानी चाहिए और उसमें मेडिकल ऑफिसरों के साथ ही बाल रोग विशेषज्ञों को भी शामिल करना चाहिए
तथा बाल रोग विभाग की आवश्यकताओं का आकलन करके अभी से संसाधनों की सप्लाई व दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को बढ़ाने के लिये गांव-गांव में विशेष कैंप कराया जाए।
उन्होंने सुझाव दिया कि सभी अस्पतालों में पीडियाट्रिक बेड, पीडियाट्रिक आईसीयू व नियोनेटल ICU की सुविधाए बढ़ाई जानी चाहिएं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना की दूसरी लहर में भयावह स्थिति पैदा हुई और प्रदेश में हॉस्पिटल बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, दवाईयों की घोर कमी और व्यापक कालाबाजारी के कारण हजारों नागरिकों को जान गंवानी पड़ी उससे लोगों का सरकारी सिस्टम से विश्वास उठ गया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार जमीनी सच्चाई से नजर चुराती रही और आंकड़ों की हेरा-फेरी में लगी रही।