चंडीगढ़, 23 मई। हरियाणा में कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले corona patients को घर बैठे संजीवनी बूटी मिलने जा रही है।
इस तरह के मरीजों की देखभाल उनके घर पर ही की जाएगी।
corona patients इलाज के लिए घर से निकलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी
यहां तक की अस्पताल का मुंह भी नहीं देखना पड़ेगा।
दरअसल, हरियाणा सरकार ‘संजीवनी परियोजना’ लॉंच करने जा रही है।
इसका शुभारंभ 24 मई को मुख्यमंत्री मनोहरलाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे।
इस नई परियोजना का फायदा अत्यधिक जरूरतमंद लोगों होगा।
परियोजना को फिलहाल पायलट आधार पर सीएम सिटी करनाल में शुरु किया जाएगा
जल्द ही यह पूरे प्रदेश में भी लागू हो जाएगी।
उन गांवों पर फोकस किया जाएगा जहां कोरोना के इलाज के बारे में जागरूकता कम है।
परियोजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इसके लिए बाकायदा पूरा सिस्टम तैयार किया गया है।
परियोजना के तहत जिला प्रशासन को हैल्थ सिस्टम पर नजर रखने, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सप्लाई, एम्बुलेंस ट्रैकिंग और घर-घर जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों के प्रबंधन के लिए एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र प्रदान करेगी।
एक कोविड हॉटलाइन भी शुरु की जाएगी, जो संदिग्ध या क्लीनिक में इलाज किए गए कोविड-19 के रोगियों को बुनियादी प्रशिक्षण व गाइडेंस देने के लिए मौजूदा कॉल सेंटर की क्षमताओं को बढ़ाएगी।