चण्डीगढ़, 27 मई। पंजाब में covid restrictions 10 जून तक बढ़ा दिए गए हैं।
हालांकि राज्य में कोविड के मामलों और पॉजिटिविटी दर में गिरावट के मामले में राहत भी दी गई है।
अब प्राइवेट गांडियों में सवारियों की संख्या की लिमिट का आदेश भी हटा दिया गया है।
यह घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की।
उन्होंने बताया कि सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में चुनिन्दा सर्जरियों को बहाल की जाएंगी
सभी सरकारी मैडीकल कॉलेज और अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं फिर शुरू करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गंभीर कोविड मामलों के लिए ऑक्सीजन और बेड की उचित उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए 12 अप्रैल को चुनिन्दा सर्जरियों को बंद कर दिया गया था, परन्तु मुख्यमंत्री ने अब इन ऑपरेशनों को अस्पताल में एल-3 मरीज़ों के लिए बेड की कमी न होने की शर्त पर बहाल करने की इजाजत दे दी है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि सरकारी मैडीकल कॉलेजों ने 50 प्रतिशत ओ.पी.डी. सेवाएं पहले ही शुरू की हुई हैं, जो अब 100 प्रतिशत हो जाएंगी।
covid restrictions के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माहिरों की सलाह के मुताबिक बन्दिशों को जारी रखने का फ़ैसला लिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी कारों और दो-पहिया वाहनों पर सवारियों की सीमा हटाई जा रही है, क्योंकि इन वाहनों में मुख्य तौर पर पारिवारिक सदस्य और नज़दीकी ही सवार होते हैं, परन्तु सवारियों की ढोने वाले कमर्शियल गाड़ियों और टैक्सियों पर सीमा पहले की तरह जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय हालातों की प्राथमिकता के मुताबिक ग़ैर-ज़रूरी दुकानें खोलने में किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ही अधिकृत रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हालात कुछ हद तक सुखदायक होने के बावजूद राज्य किसी तरह की ढील बरतने की स्थिति में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों को कोविड स्वास्थ्य देखभाल से सम्बन्धित बुनियादी ढांचा और सुविधाओं को मज़बूत किया जाना जारी रखने के आदेश दिए हैं, जिससे महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटा जा सके।
उन्होंने इन विभागों को बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ भारत सरकार से बच्चों के लिए प्रयोग में आने वाले 500 पेडियाट्रिक वेंटीलेटरों की माँग करने के लिए कहा।
मीटिंग में बताया गया कि प्रधानमंत्री केयर फंड के तहत हासिल हुए 809 वेंटिलेटर बाँट दिए गए हैं और इनमें से 136 काम नहीं कर रहे।
कुछ प्राईवेट अस्पतालों द्वारा अधिक पैसे वसूलने का सख़्त नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि कोविड के संकटकालीन समय में मुनाफ़ाख़ोरी करने और मरीज़ों को लूटने की किसी भी कीमत पर इजाज़त नहीं दी जाएगी।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने घरेलू एकांतवास में अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं की निगारनी विशेष टीमों के द्वारा जारी रखने के भी आदेश दिए हैं।
राज्य में ऑक्सीजन की स्थिति सुखद होने का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि ज़रूरी ग़ैर-चिकित्सा मंतव्यों के लिए भी अब ऑक्सीजन इस्तेमाल करने की इजाज़त होगी, हालाँकि मैडीकल ऑक्सीजन का तीन दिन का बफ्फर स्टॉक हर समय बरकरार रखना होगा।