चंडीगढ़, 7 सितंबर। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना के कारण पिछले एक साल तक सरकारी भर्तियां रुकी रहीं।
अब जब नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं तो कई परीक्षाओं के एक ही दिन आयोजित होने से हरियाणा प्रदेश के युवाओं के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
यह बात हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख में बदलाव करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपने आए युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहीं।
इसके उपरांत युवाओं की मांग को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक पत्र भी लिखा।
कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सब इंस्पेक्टर और इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की परीक्षा एक ही दिन 26 सितंबर को होगी।
इसके साथ ही इसी दिन 26 सितंबर को केंद्रीय परीक्षाएं जैसे एसएससी जेई, एचपीएससी डेंटल सर्जन, बीएआरसी, डीएसएसएसबी आदि परीक्षाएं होना शामिल हैं। जिन्हें काफी समय पहले से ही निर्धारित किया जा चुका था।
जबकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के दिन को कुछ समय पहले ही निर्धारित किया गया है।
सैलजा ने कहा कि ऐसे में कई जगह आवेदन करने वाले हजारों युवाओं के सामने किसी एक परीक्षा में बैठने को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गई है।
कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाए और प्रदेश के होनहार युवाओं को राहत दी जाए।