चंडीगढ़, 26 अगस्त। हरियाणा सरकार ने ग्रेजूएशन के प्रथम वर्ष में ऑनलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 2 सितंबर तक बढ़ा दी है।
कुछ कालेजों के प्रिंसिपलों व छात्रों ने ग्रेजूएशन के प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है।
नए शैड्यूल के अनुसार अब छात्र ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर 2 सितंबर तक आवेदन तथा रजिस्टे्रशन कर सकते हैं।
4 सितंबर तक ऑनलाइन डॉक्यूमैंटस वेरिफिकेशन करके 8 सितंबर को पहली मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
एडमिशन पाने वाले छात्रों को 9 सितंबर से 13 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी।
इसके बाद, 15 सितंबर को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
जिसके लिए 16 सितंबर से 18 सितंबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है।
अगर फिर भी सीटें खाली रह जाती हैं तो ओपन काऊंसलिंग के लिए 21 सितंबर को पुन: ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा।