चंडीगढ़, 11 नवंबर। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तमाम companies को HUM portal पर अपनी जानकारी देने के लिए deadline दे दी है।
श्रम विभाग की मीटिंग में उन्होंने कहा कि विभाग हर हाल में 15 जनवरी तक companies से जानकारी submit करवाएं।
बैठक में डिप्टी सीएम ने 75 % लोकल रोजगार कानून को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की समीक्षा की।
companies की सहूलियत के लिए कदम उठाए विभाग – डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि ऐसा सरल तरीका तैयार करें जिससे employers व employees को detail भरने में दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि companies को कहा जाए कि वे पोर्टल पर अपने कर्मचारीयों की डीटेल सबमिट करें।
उन्होंने कहा, मुख्य उद्देश्य युवाओं को Government jobs, private, companies, trust, societies आदि में Jobs मिले।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को 75 % reservation देने का जो कानून बनाया गया है।
उससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
डिप्टी सीएम ने बताया कि विभागों को new technic के साथ upgrade किया जाएगा।
इससे राज्य में उद्योगों को प्रशिक्षित skilled youth रोजगार के लिए मिल सकें।