मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सांझा की ट्रांसपोर्टर की परेशानी
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कई जिलों के कमर्शियल व्हीकल्स की पासिंग और फिटनेस केवल रोहतक में होने से ट्रांसपोर्टर्स को हो रही परेशानी का मामला उठाया है। उन्होंने इसके स्थाई समाधान निकलने तक वैकल्पिक तौर पर जिला स्तर पर ही पासिंग करवाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि विभिन्न जिलों में ही संबंधित जिलों के कमर्शियल व्हीकल्स की पासिंग होती थी। लेकिन कुछ समय से रोहतक में सोनीपत, पानीपत, झज्जर के साथ-साथ हिसार के कमर्शियल व्हीकल्स की पासिंग हो रही है। इस व्यवस्था के कारण ट्रांसपोर्टर्स को अपने व्हीकल्स रोहतक भेजने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि जिला स्तर पर पासिंग होने या व्हीकल फिटनेस करवाने में ट्रांसपोर्टर को समय की भी बचत होती है तथा कोई त्रुटि होने की स्थिति में उसे स्थानीय स्तर पर ठीक करवाते हुए तुरंत पासिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। लेकिन जब से रोहतक में पासिंग प्रक्रिया शुरू की गई है, तबसे ट्रांसपोर्टर्स की परेशानी बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि दूसरे जिले में पासिंग के लिए जाने पर जहां हजारों रुपए का डीजल खर्च करना पड़ रहा है। यही नहीं रोहतक मे ही सोनीपत, झज्जर, पानीपत और हिसार के व्हीकल्स एक साथ आने से लंबी कतारें लग जाती हैं और कई बार नम्बर भी देर रात तक आता है। इसके बाद भी कागजातों अथवा व्हीकल में किसी कमी के चलते पासिंग नहीं होती तो व्हीकल मालिक को एक बार गाड़ी रोहतक भेजनी पड़ती है, जिस फिर से हजारों रुपए का डीजल खर्च कर इस प्रक्रिया को पूरा करवाना पड़ता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि वो पुनः से इन जिलों के कमर्शियल व्हीकल्स की पासिंग उनके संबंधित जिला में ही करवाने के निर्देश दें, ताकि ट्रांसपोर्टर्स का अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।