उपमुख्यमंत्री ने एनएच-152 डी पर महेंद्रगढ़ जिले का बघोत के पास प्रवेश और निकासी स्थल शीघ्र खुलेगा
चंडीगढ़, 17 जनवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और भारतमाला परियोजना सहित राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें एनएच-152 डी पर महेंद्रगढ़ जिले का बघोत के पास प्रवेश और निकासी स्थल खुलवाने की मांग की। इसके अलावा भारतमाला परियोजना के तहत उचाना, हिसार और जींद में बाईपास की मांग की। इसी प्रकार पंचकूला, यमुनानगर राजमार्ग पर 26 और 27 सेक्टर में डिवाइडिंग रोड पर अंडरपास बनाने की मांग की।
इसके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू सड़क मार्ग को अपग्रेड करने करने के लिए सर्वे करवाने की मांग की। इसी तरह से श्री दुष्यंत चौटाला ने श्री गडकरी के समक्ष नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली एमजी रोड गुरुग्राम को फरीदाबाद रोड से जोड़ने की संभावना तलाशने पर भी चर्चा की। श्री गडकरी ने सभी मांगों को सहानुभूति स्वरूप स्वीकृति प्रदान की। इसी प्रकार आज का दिन सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत करने व कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाला रहा।