चंडीगढ़, 28 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि राज्य में विकास ‘रिवर्स गियर’ में चल रहा है जबकि अपराध व बेरोजगारी ‘टाप गियर’ में हैं।
यहां जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हालात से मुंह मोड़ कर सरकार न जाने किस उपलब्धि पर आत्ममुग्ध है, गदगद होकर अपनी पीठ थपथपाती नहीं थक रही। अपराध का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हर ओर भय व आशंका का माहौल है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की दिशाहीन कार्यशैली के कारण हर मोर्चे पर विफलता का मुंह देखना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अपराध पर जरा भी रोक नहीं लग पा रही, अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं। वर्ष 2020 के पहले छह माह के दौरान पुलिस थानों में दर्ज मामलों के मुकाबले इस साल इसी अवधि में सात प्रतिशत अधिक केस दर्ज हुए। पिछले वर्ष एक जनवरी से 30 जून तक थानों में 61237 मामले दर्ज हुए थे। इस साल छह महीनों में पुलिस ने 66083 केस दर्ज किए । यानी केवल छह माह में 4846 अधिक केस दर्ज हुए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस तंत्र को बेहतर बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर डाले। कभी नए वाहनों पर, कभी पुलिस को हाईटेक बनाने के नाम पर तो कभी बिल्डिंग व अन्य संसाधनों के एवज में बेतरतीब खर्च होता रहा लेकिन परिणाम क्या निकला? अपराध नियंत्रण के लिए जितना अधिक धन खर्च हुआ , अपराध उतना ही बढ़ गया।