चंडीगढ़, 3 सितंबर। उकलाना विधानसभा क्षेत्र में करीब 500 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर चल रहे है। इनमें से बहुत सारी विकास परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है और कई कार्य टेंडर प्रक्रिया में है, जिन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा।
यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। वे शुक्रवार को पंचकुला में जेजेपी द्वारा आयोजित उकलाना हलके की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने उकलाना से बैठक में पहुंचे कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना तथा उनसे ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित कई मांगें ली।
इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, जिला प्रधान रमेश गोदारा समेत उकलाना से पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उकलाना के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा सभी मूलभूत सुविधाओं समेत क्षेत्र की तमाम बड़ी परियोजनाओं को पूरा करवा कर उकलाना को तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उकलाना में करीब 500 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर चल रहे है।
इनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एंड सड़कें) द्वारा करीब 200 करोड़ रुपये के सड़कों से संबंधित प्रोजेक्ट है, जिनमें नई सड़कें, सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत के कार्य आदि शामिल है।
इसी तरह पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट अप्रूवल हो चुके है, जिन्हें जल्द धरातल पर उतारकर उकलाना वासियों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करीब 60 करोड़ रुपये के संपर्क मार्गों पर कार्य चल रहा है, जिनमें से करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये के संपर्क मार्गों का काम पूरा हो चुका है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन सभी विकास कार्यों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।