चंडीगढ़, 3 नवंबर। DGP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने ‘दिपावली’ के मद्देनजर पुलिस विभाग को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए, इसके लिए पुलिस मुस्तैद है।
DGP ने बताया कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस टीमों को जगह-जगह तैनात किया गया है।
DGP ने फील्ड यूनिटों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
डीजीपी ने सभी फील्ड यूनिटों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाजिम ड्यूटी करते हुए पूरे राज्य में सुरक्षित दिपावली सुनिश्चित करें।
DGP ने प्रदेशवासियों, शहीदों के परिवारों सहित हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व शांति, प्रगति और समृद्धि का अग्रदूत है।
हमें आपस में मिलजुल कर खुशियां बांटने के हमारे कर्तव्य की याद दिलाता है।
उन्होंने लोगों से सिंथेटिक्स के बजाय इको-फ्रैंडली और कोविड-मुक्त दीपावली मनाने की अपील भी की।