चंडीगढ़, 17 अगस्त। देश के उत्तरी राज्य पंजाब में वर्ष 2019-20 में direct selling industry का कारोबार उछाल पर रहा।
पंजाब में यह इंडस्ट्री 6 % की सालाना दर से अव्वल रही।
राज्य में direct selling industry का कारोबार 523 करोड़ रुपये को पार कर गया है।
एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
क्या कहती है direct selling industry पर ताजा रिपोर्ट
देश में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की शीर्ष संस्था इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) ने ताजा रिपोर्ट जारी की है।
इसमें पंजाब में पिछले चार साल में कुल direct selling industry का कारोबार में 25 % की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
यह आंकड़ा दर्शाता है कि पंजाब उत्तरी क्षेत्र में डायरेक्ट सेलिंग के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।
यह मॉडल राज्य की जनता के बीच भी लोकप्रिय है।
राज्य में इस समय लगभग 1.5 लाख लोग इस डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के कारोबार के जरिए राज्य को करों के रूप में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू मिला।
पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में industry का दायरा लगातार बढ़ रहा है।
विशेषकर युवा और महिलाएं इसे अब बेहतर कैरियर के रूप में अपना रहे हैं।
आईडीएसए के कोषाध्यक्ष, विवेक कटोच पंजाब के प्रदर्शन से खुश हैं।
आईडीएसए के महाप्रबंधक चेतन भारद्वाज ने इस अवसर पर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पर जानकारियां साझा कीं।