चंडीगढ़, 30 सितंबर। अब हरियाणा में घर बैठे बिजली लाइनों की शिफ्टिंग के लिए एप्लाई कर सकेंगे।
इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम योजना शुरु कर दी है।
ये सुविधा 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाईनों और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों को शिफ्टिंग करने के लिए आनॅलाईन माध्यम से आवदेन करने की योजना शुरू की गई है।
निगम के प्रवक्ता के अनुसार निगम अपने उपभोक्ताओं को सरल व सुलभ तौर पर बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है।
आईटी के मौजूदा दौर में उपभोक्ताओं को घर बैठे डिजिटल माध्यम से सुविधाएं देने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
इसी दिशा में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाईनों और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों को स्थानांतरित (शिफ्टिंग) करने के लिए आनॅलाईन माध्यम से आवदेन करने की योजना शुरू की है।
प्रवक्ता ने बताया कि निगम ने उपभोक्ताओं को लाईनों के शिफ्टिंग का आवेदन अटल सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है।
यह सुविधा एक अक्तूूबर से लागू होगी। इसके बाद लाईनों की शिफ्टिंग की एप्लीकेशन या मंजूरी आदि कार्रवाई के लिए हार्ड कॉपी या अन्य पत्राचार स्वीकार्य नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि बिजली लाईनों के शिफ्टिंग संबंधी एप्लीकेशन
ऑनलाइन करने से अनावश्यक कागजी कार्रवाई से बचा जा सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं के समय और पैसे की बचत होगी।कुल मिलाकर अब बिजली लाइन की शिफ्टिंग से जुड़े मामले तेजी से निपटाए जा सकेंगे।