चंडीगढ़, 17 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गर्म दल और खालिस्तानियों के नाम पर किसान आंदोलन को खत्म करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को की अपील को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरहद पार के आंतकवाद का डर दिखा कर किसानी आंदोलन को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
मान ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कृषि कानूनों खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को गर्म दल या खालिस्तानी कह कर बदनाम करने से बचना चाहिए, क्योंकि देश के किसान अपनी ही सरकार से अपनी फसलों के सही दाम लेने के लिए शांतिमय आंदोलन कर रहे हैं, न कि हथियारबंद आंदोलन चला रहे हैं।
मान ने कहा कि किसानों के आंदोलन की भारत समेत दुनिया के प्रसिद्ध व्यक्तियों ने तारीफ की है, परन्तु पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानी आंदोलन को सरहद पार से आंतकवाद के साथ जोड़ने की भद्दी चाल चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने एक बार भी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील नहीं की है कि केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए कृषि कानून गलत हैं और किसानों के हितों के विरुद्ध हैं और यह रद्द किए जाएं, परन्तु किसानी आंदोलन को दबाने और बदनाम करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह बयानबाज़ी कर रहे हैं।
मान ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलीभगत करके किसानी आंदोलन को बदनाम करने के लिए काम कर रहे हैं। देश का बच्चा बच्चा जानता है कि किसानी आंदोलन और सरहद पार आंतकवाद के बीच कोई सम्बन्ध नहीं है, परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों सिर दोष मढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सवाल करते भगवंत मान ने कहा’क्या कैप्टन सिद्ध कर सकेंगे कि किसानों और खालिस्तान समर्थकों में कोई सम्बन्ध है? उन्होंने कहा कि वास्तव में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरहद पार आंतकवाद का डर दिखा कर किसानों और आम लोगों में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।
मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुर्सी बचाने के लिए जितने चक्कर दिल्ली दरबार में लगाए हैं। अगर उनमें से एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जा कर किसानों के आंदोलन की हिमायत की होती तो अब तक किसानों का आंदोलन हल हो जाना था, परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमेशा पंजाब के किसानों की पीठ में छुरा मारने का काम जरुर किया। आप नेता ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के शांतिमय आंदोलन को तारपीडो करने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं।