चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 11 अक्तूबर को Faridabad में 7 सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
(Haryana Dy CM Dushyant Chautala will lay the foundation stone and inaugurate seven roads in Faridabad on October 11.)
वे जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
(He will preside over the meeting of the District Grievance Redressal Committee.)
उपमुख्यमंत्री जिला Faridabad लोक संपर्क जनपरिवाद सीमित की बैठक में आई शिकायतों को भी दूर करेंगे।
(The Dy CM will redress the complaints received in the meeting of the District Public Relations Limited.)
वे और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिला फरीदाबाद की 7 सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास (inauguration and foundation) भी करेंगे।
Faridabad में इन 7 सड़कों का होना है शिलान्यास
Faridabad में 7 कुरेशीपुर से नगला गुजरां सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
कुराली से भूखा वाया फैजपुर अटाली व मोटूका सड़क भी शामिल है।
शाहजहांपुर खादर से लतीफपुर सड़क बनेगी।
(Shahjahanpur Khadar to Latifpur road will be built.)
अरवा पंटून पुल से शाहाजापुर गांव फतेहपुर अट्टा तक सड़क (road) बननी है।
फरीदाबाद जसाना, चिरसी, मंझावली के फोर लेन (four lane) सड़कों का शिलान्यास होगा।
उप-मुख्यमंत्री फरीदाबाद सूरजकुंड सड़क (Surajkund Road) पर बने फुट ओवर ब्रिज (foot over bridge) का उद्घाटन भी करेंगे।