दुष्यंत ने दिया यंग टीम को गुरू मंत्र

चंडीगढ़10 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की यंग टीम को गुरु मंत्र देते हुए उनसे प्रदेश के विकास में भूमिका निभाने के लिए फील्ड में उतरने का आह्वान किया है।

वे जेजेपी द्वारा आयोजित पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने पार्टी के युवा पदाधिकारियों को संगठन मजबूती के भी मूल मंत्र दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को खेलशिक्षासड़कस्वास्थ्यबिजलीपानी जैसी सुविधाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए युवा भी बढ़-चढ़कर आगे आएं। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है इसलिए युवाओं को अपने क्षेत्र से जुड़ी तमाम समस्याओंविकास संबंधित मांगों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने पार्टी से जुड़े तमाम युवा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे फील्ड में उतरे और अपने क्षेत्र के लोगों की मांगोंसमस्याओं आदि को जाने।

दुष्यंत ने कहा कि इसके बाद उन मांगों व समस्याओं का समाधान करवाने के लिए शासन व प्रशासन के समक्ष रखेक्योंकि सरकार का भी यही लक्ष्य है कि जनसमस्याओं का हल हो। 

उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार युवाओं के हित में निरंतर ऐतिहासिक कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट क्षेत्र में हरियाणवी युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 75 % रोजगार कानूनआउटसोर्सिंग से जुड़ी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम” जैसे कई चुनावी वादे पूरे किए है।

बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी युवा पदाधिकारियों को संगठन मजबूती के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े सभी युवा पार्टी की नीतियों से जन-जन को बताएं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़े।

इससे पूर्व उन्होंने जेजेपी आईटी सेल के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भी एक बैठक की।