चंडीगढ़, 7 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ECI ने बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद की स्टेट आइकन पंजाब की नियुक्ति वापस ले ली है।
(ECI withdraws appointment of Actor Sonu Sood as state icon for Punjab)
यह जानकारी पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा.एस.करुना राजू ने दी।
उन्होंने साफ किया कि ECI ने एक्टर सोनू सूद को स्टेट आइकन पंजाब के तौर पर की नियुक्ति वापस ले ली है।
उल्लेखनीय है कि एक्टर सोनू सूद को 4 जनवरी को यह नियुक्ति दी गई थी।
यहां बता दें कि सोनू सूद पंजाब के रहने वाले हैं।
वे बॉलिवुड के मशहूर एक्टर हैं।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि सोनू सूद या उनके परिवार से कोई व्यक्ति पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकता है।
सोनू सूद की पिछले कुछ दिनों से पंजाब में सक्रियता भी बढ़ी है।