संगरूर, 31 अक्तूबर। Electricity पर चन्नी सरकार के फैसलों से संगरूर खुश दिखाई दे रहा है।
संगरूर के लोगों का कहना है कि इससे आम जनता को बड़ी राहत पहुंची है।
याद रहे पंजाब सरकार ने हाल में 2 किलोवॉट वाले उपभोक्ताओं के Electricity bill बकाया माफ किए हैं।
इसके अलावा तत्कालीन अकाली सरकार के दौरान बिजली समझौतों को भी रद्द किया गया है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला ने इन कदमों को एतिहासिक करार दिया है।
उन्होंने कहा कि जीवीके गोइंदवाल से समझौता रद्द करना सराहनीय कदम है।
Electricity के मामले में वादा पूरा करने की तरफ बढ़ रही है सरकार – सिंगला
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना वायदा पूरा करने की तरफ बढ़ रही है।
मंत्री ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि अब बिजली सस्ती मिलेगी।
(The minister said that people hope that now electricity will be cheap.)
उन्होंने कहा कि लोगों के साथ किया गया एक भी वायदा बकाया नहीं छोड़ा जाएगा।
सिंगला ने कहा कि 02 किलोवॉट तक के Electricity connections पर फैसले से एक बड़े वर्ग को राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि संगरूर के लोगों को उम्मीद है कि अब अन्य वायदे भी जल्द पूरे होंगे।
(He said that the people of Sangrur are hopeful that now other promises will also be fulfilled soon.)