बरनाला, 27 नवंबर। राज्य के Punjabi आने वाले विधानसभा चुनाव में अकालियों व आप का सफाया करें।
यह आह्वान चुनावी तैयारियों में जुटे Punjab के CM Charanjeet Singh Channi चन्नी ने किया है।
वे बरनाला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सूबे को बर्बाद करने के पीछे PM Modi , Capt. Amrinder व अकालियों (Akalis) का हाथ है।
सीएम चन्नी ने कहा कि इन लोगों ने पंजाब के हितों को चोट पहुंचाई है। अब इन्हें सबक सिखाने का वक्त है।
दोगले राजनीतिज्ञों की पहचान करें Punjabi – चन्नी
चन्नी ने कहा कि Punjabi ऐसे दोगले राजनीतिज्ञों की पहचान करें जो भावनात्मक रूप से उनका शोषण करने पर तुले हुए हैं।
उन्होंने ‘आप’ कनवीनर Arvind Kejriwal को उनके द्वारा किए जा रहे वायदों के लिए आड़े हाथों लिया।
चन्नी ने केजरीवाल को तथ्यों और आंकड़ों के साथ सामने आने की चुनौती दी।
उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया कि उन्होंने दिल्ली में कितनी महिलाओं को यह राहत दी है।
सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोग बुद्धिमान हैं। वे इस बार झूठे वादों का धोखा नहीं खाऐंगे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल व उनकी पार्टी की कारगुज़ारी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है।
विवादित तीन कृषि कानून बनवाने में अकालियों की अहम भूमिका – चन्नी
चन्नी ने कई मुद्दों को उठाकर अकालियों पर निशाने साधे।
उन्होंने कहा कि बादल परिवार की तीन काले कृषि कानून बनवाने में अहम भूमिका रही।
उन्होंने कहा कि अकालियों ने ही पंजाब विधानसभा में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट-2013 पास कर काले कानूनों की नींव रखी थी।
सीएम चन्नी ने Sukhbir Badal को नसीहत दी कि वे अफसरों को धमकाने से गुरेज करें।
चन्नी के निशाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आए
चन्नी ने विवादित कृषि कानूनों के मुद्दे पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर तीखा हमला किया।
CM Channi (सीएम चन्नी) ने इस दौरान बरनाला के विकास के लिए कई घोषणाएं भी कीं।