सिरसा, 16 अक्टूबर। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर जहां इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला अपने चुनावी रथ पर सवार हो चुके हैं वहीं इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने भी अपने दौरे बढ़ा दिए हैं।
इसी तरह इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत अन्य नेता भी निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूम कर पार्टी उम्मीदवार अभय चौटाला के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
इनेलो से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी नेताओं ने एक-एक गांव व एक-एक बूथ पर अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं।
अभय सिंह चौटाला स्वयं पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं और ग्रामीणों से वोटों की अपील कर रहे हैं तथा कार्यकर्ताओं को लोगों को साथ जोड़ने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
उनके दोनों बेटे कर्ण-अर्जुन व सिरसा से युवा नेता गोकुल सेतिया भी चुनाव प्रचार में मोर्चा संभाले हुए हैं।
अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को लुदेसर, हंजीरा, रामपुरा ढिल्लों, राजपुरा साहनी, गुसाईयाना, खेड़ी, कुम्हारिया, कागदाना, जसानियां, गिगोरानी सहित अनेक गांवों का दौरा किया।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो अपनों के बीच आया हूं और सदैव आता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव पूंजीपति बनाम किसानों का है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को तो अपनी पार्टी से उम्मीदवार तक नहीं मिले और उनके पास आयातित उम्मीदवार हैं। इस बार आप इन उम्मीदवारों को सबक सिखाकर भाजपा-कांग्रेस को करारा जवाब दें।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यह चुनाव आपका है और ऐलनाबाद का उपचुनाव किसानों को बहुत बड़ी जीत दिलाने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के आयातित उम्मीदवार गोबिन्द कांडा की जमानत जब्त करवानी है और कांग्रेस को भी सबक सिखाना है क्योंकि ये तीनों काले कृषि कानूनों की जन्मदाता कांग्रेस ही है।