चंडीगढ़, 17 अक्तूबर। ऐलनाबाद की जागरूक जनता जानती है कि उनकी समस्याओं को लेकर सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ने वाली केवल कांग्रेस पार्टी है। इसलिए ऐलनाबाद चुनाव में जन सहयोग से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने इनेलो पर हमला बोलते हुए कहा कि इलाके की जनता अबकी बार उनका साथ बिल्कुल नहीं देगी जिसे उसने विश्वास करके विधानसभा भेजा था लेकिन अभय चौटाला उनकी आवाज उठाने की जगह सदन से पीठ दिखाकर भाग आए और लोगों को जबरदस्ती चुनाव में झोंक दिया।
सैलजा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो रखा है और गरीब व मध्यम वर्ग को अपने बच्चों का ढंग से लालन पालन करने के लिए जूझना पड़ रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद आज पेट्रोल और डीजल के भाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं।
केंद्र सरकार हो या हरियाणा की गठबंधन सरकार हो कोई भी टैक्स कम करके जनता को राहत नहीं देना चाहती।
कुमारी सैलजा ने ग्रामीण सभाओं में महिलाओं से सवाल पूछा कि गैस सिलेंडर कितने में मिल रहा है तो उन्होंने जवाब दिया हजार रुपए होने वाला है।
सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने जब सत्ता छोड़ी उस समय सिलेंडर की कीमत चार सौ रुपए थी। इस बढ़ी कीमत ने गृहणियों के रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सरसों के तेल की सप्लाई रोक रखी है। आज गरीबों का राशन कार्ड तक नहीं बन रहे हैं।
सैलजा ने कहा कि जन समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है लेकिन भाजपा और जजपा के नेता मलाई चाटने में मशगूल हैं उन्हें परेशान जनता से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बड़ी बड़ी बातें करने की जगह किसानों के लिए अविलंब खाद उपलब्ध करानी चाहिए।
पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के साथ आने से उत्साहित कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल ने कहा कि बड़ों ने जो आशीर्वाद दिया है वो उन समेत ऐलनाबाद की जनता के अहसानमंद रहेंगे और इलाके के मान सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक संगठित परिवार की तरह ये चुनाव लड़ेगी और ऐलनाबाद की जनता ये सीट कांग्रेस की झोली में डालेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज अरनियांवाली, रंधावा, निरवाण, रूपावास, रायपुर, बकरियांवाली, गुड़ियाखेड़ा, बरूवाली, टुकड़ा, बरासरी, कुताना और जमाल आदि गांवों का दौरा किया।