चंडीगढ़, 11 जनवरी। हरियाणा के जिन युवाओं की कोर्ट के मामलों या अन्य कारणों से सरकारी नौकरी (job) छूट गई है तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।
अब इन युवाओं को ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ के माध्यम से दिए जाने वाले job में उनके ‘अनुभव’ की गणना करते हुए प्राथमिकता दी जाएगी।
यह निर्देश हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Chief Minister Manoharlal) ने दिए हैं।
मुख्यमंत्री यहां ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
job के मामले में सरकार उठाने जा रही है यह कदम
सीएम ने कहाकि निगम’ में जिन पदों के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है उनकी भर्ती के लिए जब आवेदन आमंत्रित किए जाएं।
रजिस्टर्ड युवाओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट पहुंचना चाहिए।
अगर राज्य सरकार की नियमित (regular) या आऊटसोर्स (outsourse) job के दौरान किसी एक पद का अनुभव रहा है तो
दूसरे पद के आवेदन में उस पहले वाले अनुभव को भी मान्य किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि अभी तक निगम के पोर्टल पर कुल 32,571 युवाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।
जबकि 2,333 युवाओं का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है।
बैठकमें मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डीएस ढेसी मौजूद थे।
इसके अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता में मौजूद रहे।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।