चंडीगढ़, 13 जुलाई। हरियाणा की शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े नौ वर्षों में शिक्षाके क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। जिससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार छात्रों को सुगम और अच्छी शिक्षाप्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश सरकार अपनी लाभकारी योजनाओं के माध्यमसे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा आज फरीदाबाद में आयोजित जिला स्तरीयविद्यालय प्रबंधन समिति की कॉन्फ्रेंस-सह-प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लोगों को बतौरमुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
इस अवसर पर फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता तथातिगांव विधायक राजेश नागर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यालयमें गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को उसके मूल कार्यों तथा दायित्वों के संबंधमें विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि छात्र-छात्राओं को किसी समस्याका सामना न करना पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में वर्तमान सरकारने बल्लभगढ़ एवं मोहना में महिला कॉलेज, सेक्टर-23 में को-एड कॉलेज, नचोली, दयालपुर में कॉलेज का निर्माण कराया है। जिससे हमारी आनेवाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनेगा और इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीके भारत को 2047तक विकसितबनाने के सपने को साकार होगा। आने वाले समय में प्रदेश में 92 सरकारी स्कूलों की इमारतों का नवीनीकरणएवं निर्माण कराया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही 500 अध्यापकों की पदोन्नती की जाएगीतथा खाली पदों पर नये शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। जिससे विद्यालयों में शिक्षकोंकी कमी की समस्या नहीं रहेगी।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि भारत एक युवा देश है। भारत की आबादीमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी युवाओं की है। हमारे देश का कोई भी युवा शिक्षा के अधिकारसे वंचित न रह जाए,इसको ध्यानमें रखकर ही केंद्र तथा प्रदेश सरकार मिलकर हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान मेंदेश में आईआईटी की संख्या 2014 के बाद बढ़ी हैं तथा प्रदेश सरकार हर जिले में मॉडल संस्कृतिस्कूल खोलने का कार्य कर रही है।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहाकि आज इस प्रांगण में आयोजित यह एसएमसी कॉन्फ्रेंस शिक्षा मंत्री की एक सराहनीय पहलहै। एक व्यक्ति के जीवन में उसके गुरु और शिक्षक की भूमिका बहुत अहम् होती है। विद्यालयप्रबंधन समिति का उद्देश्य शिक्षक एवं परिजनों के बीच समन्वय बनाकर विद्यार्थियों केहितों के लिए कार्य करना है।
शिक्षा मंत्री ने जिला के टॉपर तथा जी मैन्स, नीट जैसी परीक्षाओं में सफल होनेवाले छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले एसएमसी सदस्यों, प्रिंसिपलोंएवं स्टार टीचर्स को भी सम्मानित किया।