चंडीगढ़, 11 जुलाई। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है।
(The Jannayak Janata Party (JJP) has expanded its organization and made many important appointments in the ex-servicemen cell.)
पार्टी ने 36 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की।
(JJP released the list of appointments of 36 office bearers.)
पार्टी ने सारजेंट बलबीर सिंह गिल, हवलदार वेद नैन, सूबेदार मेजर खजान सिंह, श्रीराम रसीना पूंडरी, हवलदार राजपाल राठी, हवलदार बदन सिंह दलाल, सूबेदार कृष्ण कुमार पूनिया, सूबेदार राम कुमार, सूबेदार भगवान दास, पुनाराम जडोला व सूबेदार तारा चंद शर्मा को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव बनाया है।
इस प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव के पद पर कर्नल दीपक गुप्ता, कैप्टन अभय राम, सूबेदार रामपाल फौजी, कैप्टन गजराज सिंह, सूबेदार मेजर राजिंद्र पाल, कर्नल जेएस पूनिया, नायक कर्मबीर सिंह, कैप्टन हनीफ, सूबेदार मेजर रनधीव सिंह, कैप्टन ईश्वर सिंह व सूबेदार छत्तर सिंह को नियुक्त किया है।
वहीं सूबेदार बलबीर सिंह, सूबेदार सज्जन सिंह, सूबेदार रामफल, इंस्पेक्टर महाबीर चिकारा, सूबेदार जगदीश सांगवान, सूबेदार दलीप सिंह, महिपाल यादव मनेठी, मनजीत सिंह, सूबेदार सुख सिंह, सूबेदार रामफल ढुल, सूबेदार सुरेंद्र घनघस, सूबेदार आजाद सिंह, सारजेंट जीत सिंह व हवलदार युनुस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य होंगे।