पंचकूला, 6 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दारसी सुमन रतनाम, आई आर एस, ने आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए ।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग भी मौजूद रहे।
दारसी सुमन रतनाम ने आबकारी एवं कराधान, आरटीओ, इनकम टैक्स, पुलिस और जीएसटी विभाग के नोडल अधिकारियों से चुनाव आचार संहिता लगने उपरांत अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने के मामलों में कार्रवाई कर रिपोर्ट उन्हें और जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
चुनावों के दौरान संबंधित विभागों में सूचनाओं के आदान प्रदान की महत्वता पर बल देते हुए उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की उल्लंघना की सूचना संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को बिना किसी देरी के दी जाए ताकि तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) को और प्रभावी बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने की बात कही ताकि समाचार पत्रों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर चुनावी खबरों की गहनता से समीक्षा की जा सके। इसके अलावा उन्होंने चुनाव आचार संहिता की उल्लंघनों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दारसी सुमन रतनाम ने वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम और फ्लाइंग स्क्वायड की कार्य प्रणाली के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और इन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ साथ सीआईएसएफ को भी शामिल किया जाए। बैठक में बताया गया कि जिला की कालका और पंचकूला विधानसभाओं के लिए तीन तीन फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का गठन किया गया है।
पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग ने कहा कि 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 12 सितंबर तक जारी रहेगी। उन्होने कहा कि चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमेटी का अहम योगदान होता है। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है कि चुनाव किसी भी प्रकार के धन-बल से प्रभावित न हो।
जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा निर्धारित की गई है और अधिकारी इसी सीमा में चुनावी खर्च सुनिश्चित करें। इसके लिए एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमेटी के अधिकारी अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचना को आपस में अवश्य सांझा करंे। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, कैश, हथियार और अवांछित लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी पर नजर रखी जा सके। वर्तमान में जिला में 9 नाके लगाए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए जिला में नियमित तौर पर शराब के ठेकों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन शराब की बोतलों के स्टॉक, खरीद एवं बिक्री की रिपोर्ट भी ली जा रही है। चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत जिला में अब तक शराब की 500 बोतल जब्त की जा चुकी है। बैठक में यह भी बताया गया कि औचक निरीक्षण के लिए एनफोर्समेंट ब्यूरो के साथ चार टीमों का गठन किया गया है।