पंचकूला, 17 अगस्त। हड्डी व फिजियोथेरेपी से जुड़े बेहतर इलाज के लिए Panchkula के मदर टेरेसा साकेत ओर्थोपेडिक अस्पताल में ढांचागत सुविधाएं अपग्रेड की जाएंगी।
यह जानकारी हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अस्पताल के सरप्राइज चेकिंग के दौरान कही।
उन्होंने Panchkula साकेत अस्पताल में मौजूद सभी मेडिकल फेसेलिटी का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मरीजों से पूछताछ कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली।
Panchkula के साकेत अस्पताल में online registration शुरू करने के निर्देश
उन्होंने अस्पताल के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू करवाएं।
उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को सहूलियत होगी।
इसके अलावा इससे मरीजों के समय की भी बचत होगी।
राज्यपाल ने Senior Citizens के लिए शाम 3 से 5 बजे तक OPD का समय तय करने को भी कहा।
इसके साथ-साथ महिलाओं व बच्चों की ओपीडी पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
राज्यपाल ने सर्जरी ओपीडी व फिजियोथेरेपी की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में चल रहे ऑपरेशन थियेटर, लैबोरेटरी व एक्स-रे रूम का विस्तार भी जरूरी है।
दत्तात्रेय ने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी गरीबों का पूरी तरह से मुफ्त इलाज होना चाहिए।
साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत भी सभी मरीजों का निशुल्क इलाज होना चाहिए।
राज्यपाल ने भरोसा दिया कि मरीजों के इलाज में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का लेवल ऊंचा उठाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
राज्यपाल ने कहा कि साकेत अस्पताल व फिजियोथेरेपी कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाने के लिए CM Manohar Lal से भी बात करेंगे।
दत्तात्रेय ने अस्पताल कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
उन्होंने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
अस्पताल में साल भर में होते है 1000 ऑपरेशन
अस्पताल निदेशिका डा. अपराजिता सौन्ध ने बताया कि अस्पताल में 900 से 1000 तक प्रतिवर्ष ऑपरेशन किए जा रहे हैं।
इसके साथ-साथ रोजाना लगभग 150 लोगों को एक्स-रे की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा 50 लोगों को फिजियोथेरेपी की सुविधा दी जा रही है।