नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रांत के सह-प्रभारी डा. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में रोहतक से चली किसान मजदूर,खेत बचाओ यात्रा रविवार को पलवल में संपन्न हो गई।
पार्टी का दावा है कि इस दौरान प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा को आम लोगों का भारी जनसमर्थन मिला।
गुप्ता ने बताया कि आठ दिन चली इस यात्रा ने करीबन 4000 हजार किलोमीटर का रास्ता सभी विधानसभाओं से गुजरते हुए पूरा किया।
यात्रा के दौरान पार्टी के राष्टृीय महासचिव पंकज गुप्ता, ओबीसी कमीशन के चेयरमैन जगदीश यादव के अलावा आला-पदाधिकारी भी मौजूद रहें।
यात्रा के समापन पर डा. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नायक अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शिता के चलते केन्द्र सरकार द्वारा जारी तीनों काले कृषि कानूनो को लेकर चली यात्रा में मिले व्यापक जनसमर्थन से साफ हो गया कि हरियाणा के किसानों के साथ-साथ मजदूर, युवा, बेरोजगार, महिलाएं और यहां तक की बुजुर्ग भी केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा थोपी गई जनविरोधी नीतियों के खिलाफ काफी आक्रोशित है।
उन्होंने कहा, कि यात्रा के दौरान किसानों की आंखों में आंसू और मजदूरों की पीड़ा असहनीय थी।
गुप्ता ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश की जनता को आश्वसत किया है, कि हरियाणा में केजरीवाल सरकार आने के बाद से प्रांत की कायाकल्प की जाएगी। किसानों को उनकी मेहनत का पूरा हक मिले, अन्नदाता को अन्न उगाने के लिए मुफ्त बिजली मिले, उन्नत किस्म की फसल की पैदावार करने के बाद उन्हें सरकार से वाजिब दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, बुजुर्गो को पेंशन मिले, साथ ही बुजुर्ग अवस्था में बीमार होने पर निशुल्क सरकारी ईलाज मिले, बच्चो को शुरू से उच्च स्तर की शिक्षा मिले, उसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश में सरकार बनाने पर आम आदमी पार्टी लागू करने को तैयार हैं।
गुप्ता ने कहा, कि हरियाणा का बेडागर्क करने में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इन दोनों राजनैतिक दलों ने सत्ता मिलते ही आम लोगों का शोषण शुरू कर दिया, जिसके कारण हरियाणा में आज भी जनता दयनीय हालत में है।
उन्होंने कहा कि किसानों के पक्ष में की गई इस यात्रा से हरियाणा की भाजपा व जेजेपी सरकार को अपने सत्ता से जाने का डर जरूर सताने लगा है।