शिमला, 19 अगस्त। सैलानियों की पसंद हिमाचल प्रदेश पर इस Corona काल में चलीं Feast व शादियां भारी पड़ गई हैं।
नतीजा यह कि सूबे में corona के केस अचानक उछाल पर हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से ज्यादातर cases (मामले) villages से सामने आए हैं।
साफ है कि पिछले दिनों प्रदेश के cities के tourists spots पर सैलानियों का सैलाब तो आया था।
लेकिन, उसका उतना असर नहीं पड़ा।
यह खुद Himachal Pradesh government मानकर चल रही है लेकिन, परेशानी गांवों की तरफ से सामने आ रही है।
इस बात देखा गया कि सैलानियों की भीड़ हिमाचल में आई थी।
लेकिन, पर्यटन के कारोबारी कहते हैं कि भीड़ Cities में घूमी जरूर पर यहां stay नहीं किया।
ज्यादातर tourists इस दफा villages में नेचर के बीच रहे।
यहां शहरों के मुकाबले ठहरना और खाना भी सस्ता था।
Feast व शादियों ने गांवों में बिगाड़े हालात
ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के लगभग 2700 सक्रिय मामले हैं।
चिंता का विषय यह है कि बहुत ही कम समय में मामलों में वृद्धि हुई हैं।
खुद सीएम जयराम ठाकुर भी कह रहे हैं कि villages से maximum cases सामने आए हैं।
जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित शहरी क्षेत्रों में बहुत कम मामले सामने आए हैं।
यह संकेत है कि पर्यटकों के आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
सीएम को फीडबैक मिला है कि महामारी की प्रमुख वजहों में Feast और शादी समारोह हैं।
CM ने गांवों पर contact tracing पर दिया जोर
सीएम ठाकुर ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में जिला उपायुक्तों से इस पर मंथन किया।
उन्होंने गांवों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर असरदार तरीके से काम करने पर जोर दिया।
सीएम ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर आदि पर तेजी से काम चल रहा है।
सीएम ने सेब सीजन को देखते हुए इसकी पैदावार वाले इलाकों में मजदूरों की जांच के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार हालात काबू होने पर स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करेगी।
सीएम ने कहा कि vaccination अभियान को तेज करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के borders पर checking तेज होनी चाहिए।