चंडीगढ़, 20 अक्तूबर।
Fertilizers की कमी का मुद्दा हरियाणा में गर्म हो चुका है। इसपर प्रदेश सरकार विपक्ष के हाथों चौतरफा घिरी नजर आ रही है।
इसी कड़ी में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस खाद के टोकन बांट रही है जबकि अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस खाद के टोकन बांट रही है जबकि अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
हुड्डा ने खाद की कमी और इसकी कालाबाजारी का उल्लेख करते हुए इसे चिंताजनक बताया है।
सांसद ने कहा कि मौजूदा हालत में किसान अगली फसल की बुआई को लेकर चिंतित है।
हताश-परेशान किसानों को कहीं से भी खाद नहीं मिल रही है।
हुड्डा ने कहा कि किसान की एक फसल तो बर्बाद हो गई और अब रबी की फसल की बिजाई को लेकर चिंताएं हैं।
सांसद ने कहा कि सबसे बुरा तो उस किसान के साथ हुआ है जिसने ठेके पर जमीन लेकर खेती की।
उन्होंने कहा कि खाद किल्लत का सीधा नाता कालाबाजारी से है। यह बिना सरकारी संरक्षण के संभव नहीं है।
हुड्डा ने इस कालाबाजारी पर नकेल कसने और खाद की उपलब्धता को यकीनी बनाने का जोर दिया।
Fertilizers की कमी पर हुड्डा ने खड़े किए ये सवाल
सांसद हुड्डा ने दावा किया कि 62 कोआपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी व करीब 600 पैक्स समितियों में खाद नहीं है।
हुड्डा ने सवाल उठाया कि अगर खाद की कमी नहीं है तो थानों, पुलिस चौकियों से टोकन बांटने की नौबत क्यों आ गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से आ रही खबरें सरकारी दावों को झुठला रही हैं।
खबरों से स्पष्ट है कि प्रदेश में 3 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत के मुकाबले मात्र 40 हजार मीट्रिक टन डीएपी ही है।
सांसद ने कहा कि किसानों को मजबूरन पड़ोसी राज्यों में जाना पड़ रहा है।
उन्होंने सवाल किया कि किसान से सरकार आखिर किस जन्म का बदला ले रही है?

