पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज ने किया कारनामा
चंडीगढ़, 21 जून। पंजाब के एक सरकारी अस्पताल में अपने किस्म का पहला ऑपरेशन सफल हो गया है।
यह कारनामा करने वाला अस्पताल पटियाला का सरकारी मेडिकल कॉलेज है। कॉलेज में स्थित गुरू नानक देव सुपरस्पैशलिटी ब्लॉक में दिल के एक रोगी मरीज के पेसमेकर लगाने का काम सफलतापूर्वक हुआ।
राजिन्द्रा अस्पताल के सुपरस्पैशलिटी वार्ड में अपनी किस्म का यह पहला सफल प्रोसीजर है जोकि पहले सिर्फ़ बड़े और निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध था।
कॉलेज के डायरैक्टर प्रिंसिपल डॉ. राजन कुमार सिंगला और मैडीकल सुपरिडेंट डॉ. हरनाम सिंह रेखी ने बताया कि कोविड वार्ड में एक कोरोना पीड़ित की दिल की गति घटकर 30 प्रति मिनट रह गई थी। जिसका ऑपरेशन करके अस्थाई तौर पर पेसमेकर लगाया गया था।
इसके बाद मरीज की सेहत में तेज़ी से सुधार होने लगा। मरीज के कोविड नेगेटिव होने के बाद स्थाई तौर पर पेसमेकर लगा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दिल के माहिर डॉ. गौतम सिंगल, डॉ. अनुमीत बग्गा, ऐनसथीसिया विभाग के साथ मिलकर किया और आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज का सारा इलाज मुफ्त किया गया।
पंजाब के चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव डीके तिवारी ने राजिंदरा कॉलेज की इस प्राप्ति पर टीम को बधाई दी।
मंत्री ओपी सोनी ने टीम की प्रशंसा करते हुए कॉलेज प्रशासन को भरोसा दिलाया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ज़रूरतों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार, लोगों को सरकारी मैडीकल कॉलेज और अस्पताल में कार्डिक साईंस की नवीनतम सेवाएं दे रही है।