हमीरपुर, 14 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र संगठन व खेल मंत्रालय की ओर से “fit india freedom Run” शिमला में आयोजित की गई।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा fit india freedom Run प्रोग्राम का शुभारंभ हमीरपुर जिले के गांव समीरपुर से किया गया।
इस कार्यक्रम में आयोजित की गई 5 किलोमीटर की दौड़ में 75 गांवों के लगभग 150 युवाओं ने भाग लिया।
धूमल ने हरी झंडी दिखाकर fit india freedom Run का शुभारंभ किया
उन्होंने युवाओं से PM नरेंद्र मोदी के फिटनेस मंत्र को अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
धूमल ने सभी लोगों से प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट शारीरिक गतिविधियां करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देंगे।
इससे पहले युवा केंद्र के राज्य निदेशक सैमसन मसीह ने फिट फ्रीडम रन प्रोग्राम पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में यह कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक चलेगा।
उन्होंने जिला के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से जुडऩे की अपील की।
नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रोहित यादव ने बताया कि अन्य संगठनों को भी इसके साथ जोड़ा जा रहा है।
शुभारंभ पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की एनएसएस इकाई ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।