स्कूलों-कालेजों के गतका मुकाबले करवाने की तैयारियां
चौथी ट्राई सिटी विरसा संभाल गतका चैंपयनशिप जनवरी में
चंडीगढ़, 1 सितंबर। चंडीगढ़ में गतका खेल का मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न सैक्टरों में पाँच गतका प्रशिक्षण केंद्र चालू करने के अलावा जल्द ही स्कूलों और कालेजों के गतका मुकाबले करवाए जाएंगे और सैक्टर 34 में ‘चौथी ट्राई सिटी विरसा संभाल गतका चैंपयनशिप’ करवाई जायेगी।
यह फैसले यहां नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सालाना सत्र के दौरान लिए गए।
इस दौरान नेशनल गतका एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल स्टेट ऐवार्डी विशेष के तौर पर शामिल हुए।
सत्र के बाद बातचीत करते हुये चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के प्रधान और नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह बुटरेला और जनरल सचिव राजदीप सिंह बाली ने बताया कि इस सालाना सत्र में गतका संस्था की तरफ से पिछले अरसे के दौरान विरासती खेल गतका को लोकप्रिय बनाने के लिए जारी कामों की समीक्षा की गई और भविष्य में मुफ्त गतका प्रशिक्षण और राज्य स्तरीय चैंपयनशिप करवाने समेत विरसा संभाल मुकाबले करवाने की रूप-रेखा भी बनायी गई।
उन्होंने बताया कि कोविड की महामारी के कारण सभी गतका प्रशिक्षण सेंटरों में गतका प्रशिक्षण रोक दिया गया थी परन्तु अब अक्तूबर महीने से सैक्टर 40, सैक्टर 49, सैक्टर 22, सैक्टर 28/मनीमाजरा और पंजाब यूनिवर्सिटी में गतका प्रशिक्षण केंद्र दोबारा शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके इलावा चंडीगढ़ स्थित स्कूलों और कालेजों की गतका टीमों के अंतर-स्कूल और अंतर-कालेज मुकाबले भी करवाए जाएंगे।
इसके इलावा चौथी इंटरसिटी विरसा संभाल गतका चैंपियनशिप भी जनवरी महीने करवाई जायेगी जिसमें केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर और पंचकुला स्थित शीर्ष की गतका टीमें भाग लेंगी।
हरदीप सिंह बुटरेला ने बताया कि चंडीगढ़ राज्य को पाँच जोनों में वितरण करके ज़ोनल कोआर्डीनेटर भी जल्द नियुक्त किये जाएंगे। इस मौके पर समूह अधिकारियों ने प्रण किया कि वह गतका खेल की तरक्की के लिए तन-मन से काम करते रहेंगे।