संजय टंडन की अगुवाई में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को दी सांत्वना
चंडीगढ़, 2 जुलाई। भाजपा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य संजय टंडन की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत ‘फ्लाईंग सिक्ख’ मिल्खा सिंह और उनकी धर्मपत्नी निर्मल कौर को उनके सेक्टर 8 स्थित निवास स्थान में श्रृद्धांजलि देने गए।
इस अवसर टंडन की धर्मपत्नी प्रिया टंडन भी मौजूद थी जिन्होंनें मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी कुदरत तथा दोनों बेटियों मोना और सोनिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर चंडीगढ़ भाजपा की ओर से सांत्वना पत्र जीव मिल्खा को भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल में मेयर रविकांत शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर महेशिंदर सिद्धू, चंडीगढ़ भाजपा के महासचिव रामवीर भट्टी और चन्द्रशेखर शामिल हुये।
इस अवसर पर जीव मिल्खा ने अपने माता पिता के उपचाराधीन अवस्था के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये फोन का वर्णन किया जिसमें उन्होंने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने बताया कि 27 जून को प्रसारित हुए प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय प्रसारण -मन की बात में श्रद्धांजलि अर्पित की थी। जीव मिल्खा ने इस अवसर पर अपने पिता की 60 और 70 के दशकों की यादें फोटो दिखाकर यादें ताजा की। उन्होंने अपने पिता और संजय टंडन के पिता बलरामजी दास टंडन के सांझे पलों को भी याद किया।