शिमला, 16 जुलाई। Himachal में 300 जल भंडार का निर्माण किया जाएगा।
वन मंत्री वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल भण्डारण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
वन मंत्री ने कहा कि योजना के तहत Himachal में 300 जल भण्डारण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
इनके निर्माण से भूमि में जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ जल संरक्षण भी होगा तथा जल भण्डारण संरचनाओं के निर्माण से वनों में वनस्पति को भी लाभ मिलेगा।
वन अग्नि रोकथाम में भी इन जल भण्डारण संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा। साथ ही इनके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
राकेश पठानिया ने कहा कि वन विभाग में चलाए जा रहे विभिन्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के तहत स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा अनुभव हेतु विभिन्न संस्थानों में भेजा जाएगा।
प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, राज्य वन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. पवनेश, क्षेत्रीय मुख्य अरण्यपाल, अरण्यपाल एवं वन मण्डलाधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे।