चंडीगढ़, 15 जून। सुर्खियों में चल रहे कोटकपूरा गोलीकांड का मुद्दा पंजाब की सियासत में गर्माहट भरता जा रहा है और अब कांग्रेसी सरकार के निशाने पर पूर्व सीएम बादल आ गए हैं।
प्रदेश के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने कोटकपूरा गोली कांड मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि बादल कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी के सामने पेश न होने के लिए बहानेबाजी कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री, कोटकपूरा गोलीबारी की घटना की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होने से बचने के लिए खराब सेहत के बेतुके बहाने बना रहे हैं जबकि यह बात जग जाहिर है कि कुछ दिन पहले ही बसपा के साथ गठजोड़ को लेकर अकाली प्रमुख बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ बातचीत के दौरान अपने स्वस्थ होने की बात कह रहे थे।
आशु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को एसआईटी के सामने पेश होने से बचने की जगह जांच में खुल कर शामिल होना चाहिए जिससे इस मार्मिक घटना का सत्य पूरे पंजाब के आगे लाया जा सके।
मंत्री ने कहा कि कानून किसी भी साजिशकर्ता को क्षमा नहीं करेगा और ऐसा घिनौना अपराध करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।न आशु ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस मामले में न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है और ऐसा न माफी योग्य अपराध करने वाले पंथ-विरोधियों को काबू करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
चुनाव के करीब आते ही गर्माने लगी सियासत
पंजाब विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहा है और सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा तमाम विपक्षी दलों में मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। सूबे की सियासत में कोटकपूरा गोलीकांड अपना पूरा असर दिखा रहा है। कांग्रेस इस समय मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा शिरोमणि अकाली दल (बादल) समेत अन्य विरोधी दलों के निशाने पर है जबकि जवाब में कांग्रेस के मंत्री भी विपक्ष पर हमले जारी रखने के लिए सक्रिय हैं और आने वाले दिनों में सियासी जंग निश्चित तौर पर तेज होगी।