मोहाली, 9 नवंबर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने Mohali में 350 bed वाले Civil Hospital की foundation रखी।
साथ ही उन्होंने नए अस्पताल का नाम साहिबज़ादा अजीत सिंह सिविल हॉस्पिटल रखने की घोषणा भी की।
सीएम ने शहर के overall development के लिए 10 करोड़ रुपए भी मंजूर किए।
उन्होंने सैक्टर-78 के sports stadium में synthetic trek बिछाने के लिए 7 करोड़ रुपए को मंज़ूरी भी दी।
सीएम ने सनेटा और घड़ूंआं की डिस्पेंसरियों को PHC और CHC के तौर पर upgrade करने का भी भरोसा दिया।
Mohali के हॉस्पिटल में मिलेगी 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा
Mohali का यह हॉस्पिटल सेक्टर66 में बन रहा है।
सीएम ने कहा कि इसके बनने से दूर-दराज के लोगों को सुविधा बढ़ जाएगी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की यह नई बिल्डिंग 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी।
इसमें 24 घंटे Emergency services मिलेगी।
साथ ही सभी स्पैशलटीज़ के लिए OPD व Ward होंगे।
7 माडूलर ऑपरेशन थियेटर भी बनाए जाएंगे।
अलग से mother & Child wing होगा।
जबकि 4 बिस्तरों वाला डायलसिस यूनिट भी होगा।
सीएम ने बताया कि कम्पोनेंट व प्लेटलैट की सुविधा वाला ब्लड बैंक भी बनेगा।
मॉचरी, free medicine डिस्पेंसरी, होम्योपैथिक और आयुर्वेद डिपार्टमैंट भी होंगे.
इसके अलावा फिजियोथऐरेपी सेवाएं भी इस हॉस्पिटल में मिलेंगी।
स्टाफ के लिए रेजीडेंस व तीन मंजिला मल्टी स्तर पार्किंग भी होगी।
सीएम ने मोहाली में ऑडिटोरिटम के लिए 10 करोड़ रुपए भी मंजूर किए।
पंजाब में कमजोर वर्ग के लिए 25 हजार घर बनाने की घोषणा
सीएम ने राज्य भर में आर्थित तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए 25 हज़ार घर बनाने की योजनाओं का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य में बसेरा स्कीम के तहत प्रमाण-पत्रों (मालिकाना हक) दिए जा रहे हैं।
बूथ मालिकों को दूसरी फ्लोर बनाने के लिए मिलेगी शर्तों में ढील
विधायक बलबीर सिंह सिद्धू की मांग पर उन्होंने Booth owners को दूसरी मंजिल बनाने के लिए शर्तों में ढील देने का ऐलान किया।
उन्होंने Mohali के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए के अलावा बस अड्डे का भी ऐलान किया।
मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने बताया कि मोहाली के मैडीकल कालेज में 500 बैड होंगे।
जल्द ही 250 सीटों के साथ दाखि़ला शुरू हो जाएगा।