शहीद भगत सिंह नगर, 10 दिसंबर। Punjab CM Charanjit Singh Channi ने आज रेलमाजरा के रयात कैंपस में Lamrin Tech Skills University की फाउंडेशन (Foundation) रखी।
(Punjab CM Charanjit Singh Channi today laid the foundation of Lamrin Tech Skills University at Rayat Campus, Railmajra.)
यह उत्तरी क्षेत्र की पहली निजी तकनीकी स्किल यूनिवर्सिटी है।
(It is the first private technical skill university in the northern region.)
सीएम ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी युवाओं की रोजगार पाने व स्किल बढ़ाने में मददगार होगी।
उन्होंने दिन को राज्य के लिए ऐतिहासिक करार दिया।
उन्होंने कहा कि आईबीएम, टाटा व ऐनसिस ने पंजाब में एक स्किल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए हाथ मिलाया है.
यह राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में स्किल ट्रेनिंग व नौकरियां मुहैया करवाने में सहायक होगी।
चन्नी ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी खोलने का विचार मुझे तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहते हुए आया था।
सीएम ने Lamrin Tech Skills University से लगाई ये उम्मीदें
सीएम ने इंडस्ट्री की डिमांड पर फोकस करने पर जोर देते हुए लैमरीन टैक स्किल यूनिवर्सिटी से उम्मीदें बांधी।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी रोजगार पैदा करने के उद्देश्य पूरा करेगी।
(He said that the university would serve the purpose of generating employment.)
यह Lamrin Tech Skills University और तीनों औद्योगिक कंपनियाँ यूनिवर्सिटी से पास हुए छात्रों को नौकरियां देंगी।
बलाचौर से विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि यूनिवर्सिटी इस इलाके में शैक्षिक स्तर में बदलाव लाएगी।
IBM से हरि रामासुब्रमण्यम, ऐनसिस से रफ़ीक सोमानी और TATA पुणे से आनंद भादे ने भी अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि University से पंजाब स्किल डेवलपमेंट में भी विशेष स्थान बनाएगा।
यह पंजाब के युवाओं में टेक्नीकल स्किल को डेवलप करने में भी मददगार होगी।
इससे पहले ‘मलवई गिद्दे’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री (CM) को भी सम्मानित किया गया।