कृषि मंत्री जे पी दलाल भी बैठक में रहे मौजूद
चण्डीगढ, 3 जनवरी – हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि जल्द ही रेवाडी में बनने वाले ऑल इंडिया इस्ंटीच्यूट ऑफ मेडिकल सांईस का शिलान्यास किया जाएगा। इस संस्थान के निर्माण पर लगभग 1236 करोड़ रुपए की लागत आएगी ।
जन स्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल व कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल आज सिविल सचिवालय में विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने 710 कम्प्युटर, प्रिंटर, आदि की खरीद प्रक्रिया बारे भी विस्तार से बातचीत की। बैठक में एसीएस वी राजा शेखर वुंदरू, हैफेड के एमडी जे गणेशन, एम डी कोआपरेटिव बैंक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जनस्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को साझा डेयरी प्रोजैक्ट पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साझा डेयरी प्रोजैक्ट बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन व्यवसाय करने वालो लोगों को संयुक्त रूप से पशु पालन के लिए जगह मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर जिलें में पायलेट प्रोजैक्ट के तौर पर इस योजना का शुभारम्भ जल्द ही किया जाएगा।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि सांझा डेयरी सहकारिता के क्षेत्र में बहुत ही कारगर प्रोजैक्ट है इससे महिलाओं एवं युवाओं में आत्मनिर्भरता आएगी। पशुपालन विभाग के सहयोग से संचालित किए जाने वाले इस बेहतरीन प्रोजैक्ट को सरकार ने शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने रामपुर में लगने वाली ऑयल मिल का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए। हैफेड द्वारा लगाई जाने वाली यह ऑयल मिल क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी। इस मिल को लगाने के लिए टैक्नीकल एलिजिबिलीटी की जांच की जा रही है जिसे अगले सप्ताह ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक के बाद जनस्वास्थ्य मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके निपटान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने झज्जर जिला के मुन्दसा गांव में पेयजल लाईन बिछाने और निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।