चंडीगढ़, 20 दिसंबर। bawal और pataudi विधानसभा क्षेत्र में चार flyover बनाए जाएंगे।
इससे इलाके में ट्रैफिक जाम की दिक्कत खत्म (traffic jam problem)हो जाएगी।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दी।
(Haryana Deputy CM Dushyant Chautala gave this information during the winter session of the Vidhan Sabha.)
वे इस सिलसिले में एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
चौटाला ने बताया कि पंचगांव में फ्लाईओवर के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को प्रपोजल भेजा जाएगा।
bawal और pataudi के इलाकों में फ्लाईओवर पर यह दी गई जानकारी
डिप्टी सीएम ने बताया कि केएमपी-दिल्ली जयपुर हाईवे कनेक्शन के लिए NHAI के साथ उनकी मीटिंग हुई है।
एनएचएआई ने भरोसा दिया है कि इस रोड की एंट्री व एग्जिट रोड एक माह के अंदर दुरुस्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि bawal तथा pataudi क्षेत्र में चार नए flyover बनने के बाद जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में ‘one block one product‘ योजना को बढ़ावा दे रही है।
कोसली में 50 एकड़ से ज्यादा भूमि मिलने पर वहां भी ‘one block one product‘ योजना पर काम होगा।
इसके तहत इलाके में इंडस्ट्रीयल एरिया को डेवलप किया जाएगा।
read more news
Dushyant – दर्ज मुकदमें वापस लेने के लिए केंद्र से बात करेंगे