अब सीडीएलयू से निकलेंगे आईएएस व आईपीएस, कोचिंग सेंटर शुरू
चण्डीगढ, 21 नवम्बर – देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज हैं व छोटे-छोटे शहरों व ग्रामीण आंचल के युवा यूपीएससी की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण कर देश सेवा में योगदान दे रहे हैं। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा (सीडीएलयू) के विद्यार्थी भी सिविल सेवा में नाम चमकाते हुए देश की उन्नति व प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब सीडीएलयू में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन खोला है। विद्यार्थी हित में तत्पर सीडीएलयू में विश्वविद्यालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेंटर स्थापित किया गया है जहां उन विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी जो पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सिविल सेवा में जाने का सपने संजो रहे विद्यार्थी मेहनत करें उनके सपनों को पंख लगाने का कार्य अब विश्वविद्यालय का ये सेंटर करेगा।
उन्होंने बताया कि यूपीएससी में हरियाणा के युवाओं की सफलता का ग्राफ साल-दर-साल बढ़ रहा है ये बेहद सुखद स्थिति है व अब उन्हें भरोसा है कि विश्वविद्यालय के इस नए सेंटर के संसाधनों का प्रयोग करते हुए यहाँ के विद्यार्थी भी यूपीएससी, एसएससी जैसी परीक्षाओं को पास करके क्षेत्र व विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।