बैठक में बताया गया कि एफआरके प्लांट से उत्पादित होने वाला फोर्टीफाइड राइस कर्नेल को आईसीडीएस, एमडीएम और पीडीएस के माध्यम से सप्लाई की जाएगी। बैठक में इस प्रकार के और भी प्लांट राज्य के अन्य चिन्हित स्थानों पर भी लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई जिनमें तरावड़ी व रतिया इत्यादि शामिल हैं।
बैठक के दौरान बताया गया कि हल्दी उत्पादक किसानों को बढावा देने के दृश्टिगत यमुनानगर के रादौर में हल्दी पाउडर प्लांट, हल्दी ऑयल एक्सट्रेक्शन प्लांट और कोल्ड स्टोरेज लगाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसके अलावा, अन्य मसालों जैसे की मिर्च, धनिया इत्यादि की प्रोसेसिंग के लिए इस प्लांट में सुविधा भी होगी। ऐेसे ही, हल्दी ऑयल के लिए कोल्ड रूम की व्यवस्था भी होगी।
बैठक में बताया गया कि रेवाड़ी के जाटूसाना में हैफेड के बारले माल्ट प्लांट के परिसर में ही हैफेड द्वारा प्लोर मिल लगाई जा रही है। जिसका कार्य आगामी नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
रेवाडी के रामपुरा में लगेगी तेल मिल
बैठक में बताया गया कि जिला रेवाडी के रामपुरा में नई तेल की मिल स्थापित की जाएगी और वर्तमान रेवाड़ी व नारनौल की तेल मिलों को अपग्रेड करने का कार्य किया जाएगा।
मेगा फूड पार्क में सिविल, प्लांट व मषीनरी कार्य जनवरी, 2022 तक होगा पूरा
बैठक में सहकारिता मंत्री को बताया गया कि रोहतक के आईएमटी में एक मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा हैं। इसके तहत कोर प्रोसैसिंग सेंटर और प्राईमरी प्रोससिंग सेंटर होंगे। जिसके तहत कोर प्रोससिंग सेंटर रोहतक में होगा तो वहीं प्राईमरी प्रोससिंग सेंटर रेवाडी के बावल, जींद के नरवाना और यमुनानगर के मानकपुर में होगा।