यमुनानगर में जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर आंगनवाड़ी वर्करों को वितरित किए मोबाइल फोन
चण्डीगढ़, 25 दिसंबर – हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं को लाभ सुगमता से पंहुचे ये ही सुशासन का मूलमंत्र है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को पारदर्शी तरीके से लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं को ऑनलाइन किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल जिला यमुनानगर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के उपलक्ष में सुशासन दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रायड मोबाइल वितरित किए। जिले के सभी 1286 आंगनवाडिय़ों, सुपरवाइजरों व सीडीपीओ को यह मोबाइल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती है। उन्होंने दोनो महान हस्तियों के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में लोगों को सरकारी सेवाओं की विशेष उपलब्धियां हासिल होनी शुरू हुई थी।
उन्होंने कहा कि सही मायने में भारत विकसित देश जब बनेगा जब लोगों के काम घर बैठे हो, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा और लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़े। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश में परिवार पहचान पत्र से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। अब बिना किसी सिफारिश के घर बैठे बीपीएल कार्ड बन रहे है। पात्र लोगों की बिना किसी कार्यालय के चक्कर काटे बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य पेंशन बन रही है। सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है इसके लिए आयुष्मान योजना लागू की है, अब गरीब व्यक्ति इस योजना के तहत एक साल में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।